Kolkata Test: MS Dhoni to Virender Sehwag 7 centuries in Eden Gardens | वनइंडिया हिंदी

2019-11-21 12

Team India is all set for the first day night test in Eden Gardens, Kolkata. Team India won the series first Test match by an innings and 103 runs, Mayank Agarwal hit a double century in the match, and the Indian batsmen showed a great game, the thing is being done by the Indian batting and the match is a bit in Kolkata. In a match in which the batsmen of both teams together had scored a total of 7 centuries.

टीम इंडिया विराट कोहली की कप्तानी कोलकाता के ईडन गार्डेन में पहले डे नाइट टेस्ट के लिए पूरी तरह से तैयार है। टीम इंडिया ने सीरीज पहला टेस्ट मैच पारी और 103 रन से जीता था, मैच में मयंक अग्रवाल ने दोहरा शतक जड़ा था, और भारतीय बल्लेबाजों ने शानदार खेल दिखाया था, बात भारतीय बल्लेबाजी की हो रही है और मैच कोलकाता में तो जरा जिक्र करते हैं एक ऐसे मुकाबले की जिसमें दोनों टीमों के बल्लेबाजों ने मिलकर कुल 7 शतक लगाए थे।

#KolkataTest #EdenGardens #7centuries